कटिहारः बिहार में मदरसों के दिन अब जल्द ही बहुरने वाले हैं. प्रदेश के सभी मदरसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. बदलते दौर के साथ मदरसा में पढ़ाई की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए उर्दू वर्जन की अलग-अलग किताबें उपलब्ध करायी जा रही हैं.
कटिहार दौरे पर पहुंचे मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने जिला अतिथि गृह में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मदरसों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को रोजगार पूरक शिक्षा दी जायेगी. जल्द ही सभी मदरसों को कंप्यूटर और प्रिंटर लगाने की योजना है.
डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत
चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि बिहार में सीबीएसई के बाद मदरसा बोर्ड भी बच्चों को ऑनलाइन मार्कशीट देने की शुरुआत कर चुकी है. ऑनलाइन तरीके से लगभग नब्बे हजार बच्चों ने मार्कशीट प्रिंट किया है. प्रदेश के मदरसों में डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत की जा रही है. यूनाइटेड नेशन की मदद से जिले के दो मदरसाओं में इसकी ट्रेनिंग शुरू की गयी है.