बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति बाहर कमाने गया तो दूसरे से प्यार कर बैठी पत्नी, शादी के लिए जोर दिया तो बच्चे के साथ रेता गला - कटिहार पुलिस

बिहार के कटिहार (Katihar) में 27 जुलाई को मिली महिला और उसके बच्चे की लाश मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला और उसके बच्चे की हत्या उसके प्रेमी ने की थी. महिला प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी.

Katihar Police
कटिहार पुलिस

By

Published : Aug 12, 2021, 11:01 PM IST

कटिहार: तबस्सुम खातून हत्याकांड (Tabassum Khatoon Murder Case) का कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने खुलासा किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी एखलाख आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तबस्सुम और उसके बच्चे की हत्या शादी के लिए प्रेमी पर दबाव बनाने के चलते हुई थी. प्रेमी एखलाख आलम ने चाकू से तबस्सुम और उसके बच्चे का गला रेत दिया था. पुलिस ने उस चाकू को भी बरामद कर लिया है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें-5 बीघा जमीन के लिए बीवी ने करवाया पति का कत्ल, 2 सगे बेटों ने दिया वारदात को अंजाम

मामला कटिहार जिला के सुधानी थाना क्षेत्र (Sudhani Police Station) का है. 27 जुलाई को आलेपुर के समीप महिला और उसके बच्चे का शव मिला था. दोनों की हत्या गला रेतकर की गई थी. पुलिस ने दोहरी हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने जैसे ही तफ्तीश शुरू की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए. कटिहार एसडीपीओ अमरकांत झा ने कहा, 'पीड़िता की शिनाख्त सालमारी ओपी के तबस्सुम खातून के रूप में हुई. पीड़िता का पति मो. सलाम कमाने के लिए दूसरे प्रदेश में गया था. इस बीच पीड़िता मायके आने-जाने के दौरान एखलाख आलम से मिली.'

देखें वीडियो

अमरकांत झा ने कहा, 'तबस्सुम एखलाख से प्यार करने लगी थी. वह एखलाख के साथ शादी करना चाहती थी. एखलाख को यह मंजूर न था. उसने महिला और उसके बच्चे की हत्या कर दी. एखलाख की मदद करने वाले एक इमाम को भी गिरफ्तार किया गया है.'

"इस मामले में अब तक दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य की तलाश जारी है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू, पीड़िता का दो मोबाइल फोन, खून से सना गमछा और पीड़िता का चांदी का चेन बरामद किया गया है. मामले की जांच जारी है."- अमरकांत झा, सदर एसडीपीओ, कटिहार

यह भी पढ़ें-SP साहब... शादी का झांसा देकर 'सब कुछ किया', अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details