बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में ट्रेन से कटकर प्रेमी जोड़े की मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त - कटिहार में रेल हादसा

तेलता रेलवे स्टेशन और दालकोला रेलवे स्टेशन के बीच लोहागडा के समीप प्रेमी युगल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार दोनों प्रेमी युगल को कल गुरुवार को लोहागडा गांव में देखा गया था.

मौत
मौत

By

Published : Mar 5, 2021, 10:58 PM IST

कटिहारःट्रेन से कटकर प्रेमी जोड़े की मौत हो गई. शव की शिनाख्त नहीं हुई है. तेलता रेलवे स्टेशन और दालकोला रेलवे स्टेशन के बीच लोहागडा के समीप हादसा हुआ. मौके पर रेल पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें- एक साथ तीन चैनल के रियलिटी शो में भागलपुर की खुशी पाठक का हुआ चयन

गांव वालों ने दोनों को देखा था
बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलता ओपी के लोहागडा रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार को एक प्रेमी युगल नेकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दोनों शव क्षत-विक्षत हालत में पाई गई. ग्रामीणों के अनुसार दोनों प्रेमी युगल को कल गुरुवार को लोहागडा गांव में घुमते हुए देखा गया था. तथा दोनों देखने में राजवंशी समुदाय के लग रहे थे, जो घर से भागे लग रहे थे.

शव को कटिहार पोस्टमार्टम को भेजा
घटना की जानकारी तेलता स्टेशन मास्टर द्वारा ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी गई. ओपी अध्यक्ष पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने आसपास के इलाकों में ग्रामीणों से संपर्क साधा गया. लेकिन शव का एक-एक अंग कटकर बिखर जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details