बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को जबरन पिलाया जहर, हालत गंभीर - सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार

पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के घरवालों ने शादी के नाम पर उसकी धुनाई कर दी. वहीं, जबरन उसके मुंह में जहर पिलाया.

katihar
प्रेमी को पिलाया जहर

By

Published : Feb 2, 2020, 10:58 AM IST

कटिहारः जिले में एक युवक को प्रेमिका के घर वालों ने जहर पिला कर मारने का प्रयास किया है. युवक को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

मामला जिले के सदर अस्पताल थाना क्षेत्र के गौशाला इलाके का है. जहां एक युवक को जहर पिला जान से मारने की कोशिश की गयी. पीड़ित युवक रवि ने बताया कि गौशाला इलाके की एक लड़की से 2015 में एक परीक्षा के दौरान मुलाकत हुई. जिसके बाद मिलना-जुलना लगातार होने लगा. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

प्रेमिका के घर वालों ने की पिटाई
प्रेमिका ने प्रेमी की मुलाकात अपनी बहन के अलावा अन्य लोगों से भी करवाई. पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों प्रेमिका के जीजा ने फोन कर बुलाया. जिसके बाद गौशाला स्थित घर पर आये जहां शादी की बातचीत चल रही थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के घरवालों ने शादी के नाम पर उसकी धुनाई कर दी. वहीं, जबरन उसके मुंह में जहर पिलाया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
हालांकि वह बेहोश होने से पहले किसी तरह परिजनों को फोन किया. जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पाकर सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़ित का बयान दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

बयान दर्ज करती पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details