बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 2 लाख 10 हजार रुपये की लूट - माइक्रो फाइनांस कर्मी से लूटे 2.10 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर के मोरसंडा में बाइक सवार दो हथियार बन्द अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए.

katihar
माइक्रो फाइनांस कर्मी से लूटे 2.10 लाख रुपये

By

Published : Jan 9, 2021, 3:27 PM IST

कटिहार: हथियारबन्द बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़ित का बयान
पीड़ित अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह कंपनी के रुपये कलेक्शन कर कोढ़ा ब्रांच की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान मोरसंडा गांव के समीप बाइक सवार दो हथियार बन्द अपराधी ने आर्म्स तान रुपये से भरा बैग जबरन छीन चम्पत हो गये. इस घटना की सूचना मैंने अपने ब्रांच के अधिकारियों को दी. जिसके बाद शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया.

2.10 लाख रुपये की लूट
दरअसल, पूरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा इलाके की है. जहां एल एंड टी माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार हथियार बन्द बदमाशों ने 2.10 लाख रुपये लूट चम्पत हो गये. फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दिया गया है. जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details