कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर गुटखा व्यवसायी के कर्मचारी से 1 लाख 20 हजार रुपया लूट (Loot from Businessman In Katihar) लिया. जब पीड़ित ने लूट का विरोधकिया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 31 पर पवई चौक के पास का है. कोढ़ा थाना की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: अपराधियों ने घर में लूटपाट के दौरान दम्पति को मारी गोली, KMCH में भर्ती
कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर दो जिन्दा कारतूस और खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.