कटिहारः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी के तहत एनडीए के घटक दल लोजपा ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. लोजपा ने पंचायत स्तर पर कम से कम 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही लोजपा ने एक नया ऑफर निकाला है. 25 हजार सदस्य बनाइए और चुनाव का टिकट पाइए.
LJP का चुनाव के मद्देनजर स्पेशल ऑफर- '25 हजार सदस्य बनाएं, और टिकट पाएं' - विधानसभा चुनाव
लोजपा ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. लोजपा ने पंचायत स्तर पर कम से कम 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही लोजपा ने एक नया ऑफर निकाला है. 25 हजार सदस्य बनाएं और चुनाव का टिकट पाएं.
बूथ स्तर तक तैयारी
लोजपा के सदस्यता प्रभारी डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने मंगलवार को कोसी अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की तैयारी में लग जाने की बात कही. जिससे होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सके.
'25 हजार सदस्य बनाएं, टिकट पाएं'
डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नेतृत्व में लोजपा बिहार में काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को हर पंचायत में 500 सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वैसे उम्मीदवार जो विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. 25 हजार सदस्य बनाकर अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं. यदि वे 25 हजार सदस्य नहीं बनाएंगे तो टिकट के दावेदार नहीं होंगे.