बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार के सभी 7 विधानसभा सीटों पर 101 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित, देखें सूची

कटिहार विधानसभा के सभी 7 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए नामांकन कि प्रकिया पूरी हो चुकी है. नामांकन के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है.

101 candidates fill nomination for assembly election 2020
101 उम्मीदवार ने नामांकन कराया

By

Published : Oct 24, 2020, 10:43 AM IST

कटिहार: जिले के सात विधानसभा सीट से 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर 117 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था. इसमें से 5 उम्मीदवारों का नामांकन वापस ले लिया. जबकि, स्क्रूटनी में 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था.

सभी उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. बता दें कि जिले के 7 विधानसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

सदर विधानसभा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

सदर विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार हैं. वहीं कदवा विधानसभा सीट से 18 उम्मीदवार, बलरामपुर विधानसभा के 14 उम्मीदवार, बरारी विधानसभा के 14 उम्मीदवार, प्राणपुर विधानसभा से 13 उम्मीदवार, कोढा विधानसभा से 12 उम्मीदवार और मनिहारी विधानसभा से 11 उम्मीदवार हैं.

कटिहार विधानसभा क्षेत्र के 19 उम्मीदवारों की सूची:-

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
तार किशोर प्रसाद बीजेपी कमल
राजेश गुरनानी एनसीपी घड़ी
डॉ रामप्रकाश महतो आरजेडी लालटेन
अजय कुमार साह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी वाकिंग स्टिक
कुंदन कुमार जनता पार्टी चक्र हलधर
जनार्दन सिंह राइट टू रिकॉल पार्टी ट्रैक्टर चलाता किसान
मोहम्मद जमील एसडीपीआई ऑटो रिक्शा
पूनम देवी भारत जागो जनता पार्टी नारियल फॉर्म
मनीषा कुमारी पीपीआईडी मेज
अफाक एईनुल निर्दलीय शतरंज बोर्ड
दिलीप कुमार पोद्दार जनता दल सेकुलर सिर पर धान ले जाती हुई कृषक महिला
अशोक कुमार भगत निर्दलीय कप और प्लेट
कमल शर्मा निर्दलीय एसी
चंदन किशोर निर्दलीय सेब
विभाकर झा निर्दलीय बल्ला
मोहम्मद कलामउद्दीन अंसारी निर्दलीय टायर
संजय सिंह निर्दलीय लेटर बॉक्स
सत्यनारायण अग्रवाल निर्दलीय जहाज
समीर कुमार झा निर्दलीय बैलून

कदवा विधानसभा से 18 उम्मीदवार:-

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
उमाकांत आनंद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सीलिंग पंखा
चंद्र भूषण ठाकुर लोक जनशक्ति पार्टी बंगला
निजाम एनसीपी घड़ी
शकील अहमद खान इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
सूरज प्रकाश राय जनता दल यूनाइटेड तार
अनमोल कुमार वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल गैस सिलेंडर
निरंजन कुमार झा जनता दल राष्ट्रवादी डोली
नुसरत प्रवीण पीपीआईडी मेज
प्रमोद दास आम जनता पार्टी राष्ट्रीय चप्पलें
मनीष कुमार मंडल प्लूरल्स पार्टी शतरंज बोर्ड
मोहम्मद रजाउल हक जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक कैंची
विनोद कुमार सिंह राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी मोतियों का हार
मनोरंजन प्रसाद दास निर्दलीय कप और प्लेट
मीनू कुमारी निर्दलीय सिलाई की मशीन
रंजीत प्रसाद दास निर्दलीय प्रेशर कुकर
सज्जन कुमार निर्दलीय ट्रैक्टर चलाता किसान
हिमराज सिंह निर्दलीय नागरिक

बलरामपुर विधानसभा से 14 उम्मीदवार-

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
ख्वाजा बहाउद्दीन अहमद एनसीपी घड़ी
संगीता देवी लोक जनशक्ति पार्टी बंगला
आजाद खान राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी फुटबॉल
मोहम्मद नूर आलम पीस पार्टी कांच का गिलास
मोहम्मद फखरुद्दीन जनता दल सेकुलर सिर पर धान ले जाती हुई कृषक महिला
वरुण कुमार झा विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी
महबूब आलम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया तीन सितारा वाला झंडा
मुनव्वर हुसैन पीपीआईडी मेज
मोहम्मद शमीम अख्तर बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
साकिर आलम बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
जगन्नाथ दास निर्दलीय सिलाई की मशीन
मोहम्मद जिन्ना निर्दलीय कप और प्लेट
तनवीर शम्सी निर्दलीय हॉकी और बॉल
सुनील चौधरी निर्दलीय बैटरी टॉर्च


प्राणपुर विधानसभा 13 उम्मीदवार:-

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
तौकिर आलम कांग्रेस हाथ
निशा सिंह बीजेपी कमल
अब्दुल सलाम आजाद समाज पार्टी कैंची
गंगा केवट, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी फूलगोभी
दिलीप कुमार चौधरी एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी कटहल
मनोज मुर्मू बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
हसन महमूद अहमद, एआईएमआईएम पतंग
अजय सिंह निर्दलीय हेलीकॉप्टर
इशरत परवीन निर्दलीय ऑटो रिक्शा
किशोर मंडल निर्दलीय कप और प्लेट
जावेद राही निर्दलीय मेज
दिलीप कुमार दिवाकर निर्दलीय ब्लैक बोर्ड
सुदर्शन चंद्रपाल निर्दलीय सिलाई मशीन

मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के 11 उम्मीदवारों की सूची:-

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
अनिल कुमार उरांव लोक जनशक्ति पार्टी बंगला
मनोहर प्रसाद सिंह कांग्रेस हाथ
शंभू कुमार सुमन जदयू तीर
अरुण उरांव पीपीआईडी मेज
गोरेटी मुर्मू एआईएमआईएम पतंग
फुलमनी हेंब्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा वाकिंग स्टिक
नागेंद्र चंद्र मंडल शिवसेना मेन ब्लोइंग तुरहा
शिवनारायण जनता दल सेकुलर कृषक महिला
रामेश्वर हेंब्रम निर्दलीय हारमोनियम
शोभा सोरेन निर्दलीय खटिया

बरारी विधानसभा क्षेत्र के 14 उम्मीदवार:-

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
नीरज कुमार राष्ट्रीय जनता दल लालटेन
विजय सिंह जनता दल यूनाइटेड तीर
विभाष चंद्र चौधरी लोक जनशक्ति पार्टी बंगला
मो. शमशाद आलम एनसीपी घड़ी
कविंद्र कुमार पाल भारतीय सब लोग पार्टी तुरही
तनुजा खातून द प्लुरल्स पार्टी शतरंज बोर्ड
नसीम अख्तर एसडीपीआई ऑटो रिक्शा
मो. परवेज आलम लोकतांत्रिक जनता दल एयर कंडीशनर
राकेश कुमार रौशन एआईएमआईएम पतंग
लाल कृष्ण प्रसाद अपना किसान पार्टी भोजन से भरी थाली
शैलेश कुमार सिंह जन अधिकार पार्टी डोली
मोहम्मद बाबर निर्दलीय प्रेशर कुकर
श्रीकांत मंडल निर्दलीय मोतियों का हार

कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 12 उम्मीदावर:-

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
कविता देवी भारतीय जनता पार्टी कमल
पूनम कुमारी कांग्रेस हाथ
मंजू देवी एनसीपी घड़ी
ललित कुमार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी छत का पंखा
कुमार रवि पीपीआईडी मेज
जगदीश प्रसाद भारत जागो जनता पार्टी नारियल फॉर्म
भोला पासवान बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
वकील दास जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक कैंची
सीताराम दास जनता दल सेकुलर कृषक महिला
अर्जुन राम निर्दलीय चाभी
कुलदीप पासवान निर्दलीय कप और प्लेट
जयप्रकाश दास निर्दलीय एयर कंडीशनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details