कटिहार:बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया में दूसरे चरण के तहत मतदान होने हैं. इसके लिए 18 अप्रैल की तारीख तय है. 19 मार्च को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 26 मार्च को कटिहार लोकसभा सीट से 17 प्रत्याशियों ने यहां से उतरने का फैसला किया है.
कटिहार: '18' के लिए 17 होंगे मैदान में, लिस्ट में कई बड़े नामों की प्रतिष्ठा दांव पर - lok sabha election 2019
कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन 13 उम्मीवारों ने अपना पर्चा भरा. कटिहार से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे.
ये रहे उम्मीदवार
कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन केअंतिम दिन 13 उम्मीवारोंने अपनापर्चाभरा. वहीं,25 मार्च को जनता दल यूनाइटेड से दुलाल चंद गोस्वामी एवं कांग्रेस पार्टी से शाह तारिक अनवर ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.इसके अतिरिक्त पूर्व में गंगा केवट एवं बासुकीनाथ शाह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.कुल मिलाकर कटिहार से17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे.
कटिहार संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों का लिस्ट
- तारिक अनवर- कांग्रेस
- दुलाल चंद गोस्वामी-जदयू
- गंगा केवट- निर्दलीय
- बासुकीनाथ शाह- भारतीय बहुजन कांग्रेस
- अशोक कुमार अग्रवाल- निर्दलीय
- मोहम्मद सकुर- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
- शिवनंदन मंडल- बहुजन समाज पार्टी
- अशोक कुमार भगत- निर्दलीय
- कन्हाई मंडल- निर्दलीय
- राजकुमार चौधरी- निर्दलीय
- मुकेश कुमार मंडल-निर्दलीय
- समीर कुमार झा- निर्दलीय
- जाहिद हसन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
- मोहम्मद सगीर हसन-जन अधिकार पार्टी
- मारंग हांसदा- बहुजन मुक्ति पार्टी
- मोहम्मद महबूब आलम- सत्य बहुमत पार्टी
- अब्दुल रहमान-पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
Last Updated : Mar 27, 2019, 6:03 PM IST