बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: असम से बिहार आ गया शराब लदा ट्रक.. लेकिन तस्करों की ये ट्रिक सूबे में हो गई फेल, जानें कैसे? - etv bharat bihar

असम से खगड़िया आ रहे ट्रक से शराब तस्करी का खुलासा हुआ है. बिहार में एंबुलेंस और डाक विभाग के पार्सल वैन से शराब की तस्करी के खबर देखी और सुनी है. ऐसा ही कुछ अनोखा तरीका तस्करों ने कटिहार में अपनाया. तस्करों का ये ट्रक असम से बिहार में तो घुस आया लेकिन कटिहार पुलिस ने उसे दबोच लिया. कैसे पुलिस ने इसका खुलासा किया पढ़ें पूरी खबर-

liquor Smuggling in Katihar
liquor Smuggling in Katihar

By

Published : Feb 3, 2022, 5:46 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में शराब तस्करी (Liquor Smuggling in Katihar) का अनोखा मामला सामने आया. तस्कर पकड़े न जाएं इसके लिए उन्होंने बांस की आड़ में लाखों की शराब को ट्रक में लोड कर दिया. ट्रक में बांस ऐसे लदा था जैसे मानों पूरे ट्रक में बांस ही बांस लोड हो. लेकिन बिहार पुलिस की मुस्तैदी ने तस्करों की इस चालबाजी को डिकोड कर दिया. कटिहार में 40 लाख की शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- शराब तस्करी का नया तरीका, गया में एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त

दरअसल नेशनल हाइवे-31 पर बांस लदे ट्रक से लाखों की विदेशी शराब बरामद हुई. ट्रक असम से खगड़िया की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक का नंबर यूपी के गोरखपुर UP 53 ET 6457 था. सुनसान जगह पर खड़े ट्रक को देखकर कुर्सेला थाने के गश्ती दल को शक हुआ. उन्होंने जब इसकी जांच की तो उन्हें संदेह नजर आया. पुलिस कर्मियों ने जब बांस को हटाया तो अंदर शराब की बोतलें देख सन्न रह गए.

तस्करों ने बड़े ही सफाई से ट्रक में ऊपर तक बांस लाद रखा था. बीच वाले हिस्से में शराब के कार्टन रखे हुए थे. ट्रक को देखने से हर किसी को यही लग रहा था कि ट्रक में बांस लदे हैं. गश्तीदल ने जैसे ही ट्रक को लावारिस हालत में देखा तो एक बार वो भी इसी धोखे में आ गए. लेकिन ट्रक के नंबर और असम से बांस के आने पर संदेह हुआ तो तलाशी लेनी शुरू की. ट्रक के साइड वाले गेट को खोला तो वहां भी बांस ही दिखाई दिया. लेकिन पुलिस वालों को अपने 'शक' पर ज्यादा यकीन था. एक एक कर बांस को हटाते गए और हुआ वही जिसका उन्हें अंदेशा था.

ये भी पढ़ें-बिहार में एंबुलेंस के बाद अब डाक विभाग के पार्सल वैन से शराब तस्करी, पुलिस भी दंग

ट्रक में 40 लाख रुपए की कीमत का शराब बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विदेशी शराब बरामद होने के मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि खगड़िया में किसे डिलेवरी दी जाने वाली थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details