बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल नंबर की कार से 56 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार के कटिहार जिले के पोठिया में पुलिस ने दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों कार से शराब की तस्करी कर रहे थे. कार से 56 लीटर शराब बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Liquor recovered from car
कार से शराब बरामद

By

Published : Sep 1, 2021, 10:59 AM IST

कटिहार: बिहार सरकार की लाख कोशिश के बाद भी अवैध शराब तस्करी (Illegal Liquor Smuggling) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार ( Katihar) का है. पुलिस ने यहां अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार और पश्चिम बंगाल नंबर की एक कार को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें-'आयुष्मान भव:' इलाज 2 हजार का और बिल 33 हजार का

मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र (Pothiya Police Station) का है. पुलिस कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 पर महंथ बाबा स्थान के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान कार को पुलिस के जवानों ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही कार सवार लोगों ने गाड़ी धीमी कर दी. कार रुकने से पहले ही दोनों ने कूदकर भागने की कोशिश की.

मौके पर तैनात जवान पहले से सतर्क थे. धंधेबाजों ने जैसे ही भागने की कोशिश की जवानों ने पीछा शुरू कर दिया. दोनों को कुछ ही दूरी पर दौड़कर पकड़ लिया गया. इसके बाद उन्हें थाना लाया गया. थाने में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कार से शराब की तस्करी काफी समय से कर रहे थे.

"कार से 56 लीटर शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय और मनजीत हैं. दोनों पूर्णिया जिले के टिकापट्टी इलाके के रहने वाले हैं. मामले की जांच की जा रही है."-डॉ सुनील कुमार राय, थानाध्यक्ष, पोठिया ओपी

यह भी पढ़ें-गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details