कटिहार:बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. मनिहारी गंगा तट पर उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि मंत्री, विनोद कुमार सिंह का सोमवार को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में हो गया था.उनके पार्थिव शरीर को सोमवार की देर शाम नई दिल्ली से पटना लाया गया. एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे विधानसभा लाया गया जहां सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सहित कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.