कटिहार:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब के बड़े खेप को बरामद किया है. दो अगल-अगल थाना क्षेत्र से शराब बरामद की गई है. मामले में एक चार पहिया वाहन समेत चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नई कार भी जब्त की गई है.
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि सीमावर्ती बलरामपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के टुन्नी दिग्घी से विदेशी शराब की बड़ी खेप कटिहार भेजा जाना है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और पिकअप वैन पर लदे करीब 600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.