बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार के पूर्व डीएम लल्लन जी ने निभाया गठबंधन धर्म, वापस लिया नामांकन - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

कटिहार के पूर्व डीएम और बरारी विधानसभा सीट से ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के उम्मीदवार लल्लन जी ने नामांकन वापस लेने का ऐलान किया है.

lallan ji took his name back for barari seat in katihar, कटिहार के पूर्व डीएम लल्लन जी ने निभाया गठबंधन धर्म
लल्लन जी

By

Published : Oct 24, 2020, 11:06 PM IST

कटिहारः जिले के बरारी विधानसभा सीट से ग्रैंड डेमोक्रेटिक पॉपुलर फ्रंट के उम्मीदवार और कटिहार के पूर्व डीएम लल्लन जी ने अपना नामांकन वापस लेने का ऐलान किया है. एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर लल्लन जी ने बताया कि बरारी विधानसभा सीट से ग्रैंड डेमोक्रेटिक पॉपुलर फ्रंट ने एक अन्य उम्मीदवार को एआईएमआईएम पार्टी से टिकट दिया गया और उसका नामांकन वैध हो गया और एक सीट पर गठबंधन के दो उम्मीदवार होने की वजह से गठबंधन धर्म का पालन नहीं हो रहा था जिस कारण इन्होंने नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया है.

बता दें, कि लल्लन जी कटिहार के पूर्व डीएम भी रह चुके हैं और सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया था. कटिहार के बरारी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वह पिछले 1 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे थे, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्हें टिकट ना देकर किसी और को बरारी से जदयू ने उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद उन्होंने ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट का दामन थामा और 19 अक्टूबर को अपना नामांकन भी कराया. लेकिन गठबंधन के एक अन्य उम्मीदवार ने भी नामांकन करा लिया, जिस कारण इन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है. मीडिया को संबोधित करते हुए ललन जी ने बताया सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने जदयू का सदस्यता लिया और कटिहार जिले के संगठन प्रभारी बने.

देखें पूरी खबर

"मैंने पिछले 6 महीने से क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का काम किया, लेकिन जदयू से टिकट नहीं मिला तो ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया और 19 अक्टूबर को अपना नामांकन भी कराया. लेकिन गठबंधन की ओर से एक अन्य उम्मीदवार एआईएमआईएम के टिकट पर नामांकन कराया और उसका नामांकन वैध हो गया. एक सीट पर गठबंधन के 2 उम्मीदवार होने से गठबंधन धर्म का पालन नहीं हो रहा था, जिस वजह से मैं अपना नामांकन वापस लेने का ऐलान कर रहा हूं." - लल्लन जी , पूर्व डीएम, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details