बिहार

bihar

ETV Bharat / state

FB से हुआ UP की लड़की को कटिहार के युवक से प्यार, जानें फिर क्यों लिखवा दी प्रेमी के खिलाफ FIR? - IR accusing the young man

पूरे मामले में कटिहार एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एक युवती ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की. फिर प्यार दोनों में प्यार हुआ. एएसपी ने बताया कि युवती ने शादी का झांसा देने का आरोप लगाते हुए कटिहार में एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवक के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जानकारी देते एएसपी
जानकारी देते एएसपी

By

Published : Feb 5, 2020, 6:22 PM IST

कटिहार: उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक शादीशुदा युवती की बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले एक युवक से 5 साल पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. प्यार को मुकम्मल करने के लिए प्रेमिका ने जब शादी की बात की, तो प्रेमी ने इससे इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने थाने में आवेदन दर्ज करवा दिया. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

मामले में प्रेमिका ने कटिहार के महिला थाना पहुंचकर मुंगेर जिले के तारापुर निवासी राहुल कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. प्रेमिका का आरोप है कि युवक से फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद दोनों 5 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे. वहीं, शादी का झांसा देकर युवक लगातार उसे ठगता रहा. प्रेमिका ने 6 लाख रुपये और जेवरात हड़पने का भी आरोप लगाया है.

जानकारी देते एएसपी

संपत्ति का लालची प्रेमी- प्रेमिका
प्रेमी निजी मोबाइल कंपनी में कस्टमर केयर का काम करता है. दोनों में पैसे को लेकर तकरार बढ़ने लगा. प्रेमिका का आरोप है कि प्रेमी की मांग है कि वो उसके साथ शादी तभी करेगा, जब वह अपनी सारी संपत्ति प्रेमी के नाम कर देगी.

जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले में कटिहार एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एक युवती ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की. फिर प्यार दोनों में प्यार हुआ. एएसपी ने बताया कि युवती ने शादी का झांसा देने का आरोप लगाते हुए कटिहार में एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवक के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस महिला के आवेदन पर अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details