कटिहारः जिले के मिरचाईबाड़ी इलाके में समाहरणालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सड़क की स्थिति बदहाल है. यहां के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव तो इस साल के अंत तक होने हैं. ऐसे में जनता विकास के हिसाब से वोट देने की बात कर रही है.
मिला सिर्फ आश्वासन
सड़क के पक्कीकरण के लिए लोगों ने जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर कई चक्कर लगाए, लिखित अनुरोध भी किया. लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला. अब जाकर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के विकास निधि से सड़क का निर्माण शुरू हुआ है. लेकिन दिक्कत ये है कि सड़क निर्माण भी एक निश्चित सीमा तक होगी, जिससे लोगों में आक्रोश है.