बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Road Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर के गड्ढे में पलटने से मजदूर की दबकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार में अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. जिसमें एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया के पास की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार सड़क हादसे में मजदूर की मौत
कटिहार सड़क हादसे में मजदूर की मौत

By

Published : Mar 20, 2023, 9:02 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. रोज सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया का है. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में (Uncontrolled tractor overturned in Katihar) पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त साधो कुमार के रूप में हुई है. वह भवानीपुर का रहने वाला बताया जाता है. घटना के जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Katihar Crime News: रेलवे क्वार्टर से चलता था गांजा तस्करी और अवैध शराब का धंधा, पुलिस का खुलासा

परिजनों में मचा कोहराम:दरअसल पूरा मामला जिले के बरारी थाना क्षेत्र का है. जहां रौनिया इलाके में ट्रैक्टर पलटने से उसपर सवार मजदूर की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब साधो किसी काम से कटिहार आया हुआ था. वह वापस ट्रैक्टर से रौनिया लौट रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. मृतक साधो कुमार किसी प्लांट में काम करता था. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों में कोहराम मच गया हैं. परिजन रोते बिलखते घटनास्थल की ओर भागे.

पुलिस ने ट्रैक्टर ने जब्त किया:सदर कटिहार के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया किघटनास्थल पहुंचकर पुलिस कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

"पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है."-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details