बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: श्रम संसाधन विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, मजदूरों का मुफ्त में हुआ इलाज

राज्य सरकार ने पूर्णिया और कोशी प्रमंडल का एकमात्र अस्पताल कटिहार में खोलने का निर्णय लिया. ताकि मजदूर और नीचे तबके के लोगों का इलाज सही ढ़ंग से हो सके.

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 23, 2019, 2:09 PM IST

कटिहार: श्रम संसाधन विभाग ने राज्य बीमा अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के प्रभारी डॉ. राम जयपाल सिंह और इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया. जिसमें जिले के लगभग 500 मजदूरों का निशुल्क इलाज किया गया.

मजदूर वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हर 3 महीने लगता है शिविरइंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में लगभग 10,000 बीमित व्यक्ति हैं. श्रम संसाधन विभाग हर 3 महीने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है. जिसमें मजदूर वर्ग के लोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है.
विकास सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष
अन्य व्यक्तियों को भी दी जाती है सुविधामजदूर बहुल क्षेत्र होने के कारण राज्य सरकार ने पूर्णिया और कोशी प्रमंडल का एकमात्र अस्पताल कटिहार में खोलने का निर्णय लिया. ताकि मजदूर लोगों का इलाज सही ढ़ंग से हो सके. इस अस्पताल में लगभग 10,000 लोग बीमित हैं. स्वास्थ्य शिविर में बीमित व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्तियों को भी निशुल्क जांच की स्वास्थ्य सुविधा दी जाती है.
स्वास्थ्य शिविर
कर्मचारियों ने सरकार से की मांगकर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त दवाई, कर्मचारियों की नियुक्ति, एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है. इन सभी समस्याओं को लेकर कर्मचारियों ने सरकार से जल्द से जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि मजदूर वर्ग के लोगों का सही तरीके से इलाज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details