कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-31 पर अपराधियों ने लैब टेक्नीशियन मो. शमीम अख्तर को गोलियों से भून दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कटिहार: लैब टेक्नीशियन को अपराधियों ने गोलियों से भूना, घटनास्थल पर ही मौत - bihar crime news
कटिहार में अपराधियों ने एक लैब टेक्नीशियन को गोलियों से भून दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि मो. शमीम अख्तर कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने छानबीन के दौरान मृतक के पास से 23 हजार रुपए भी बरामद किया. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. परिजन खुर्शीद आलम बताते हैं कि किसने गोली मारी, इसका पता नहीं. उन्होंने बताया कि मृतक का किसी से कोई रंजिश नहीं था.
एसडीपीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.