बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: बाढ़ के पानी मे तैर रहा कुर्सेला थाना, ड्यूटी पर तैनात हैं जवान - Flood water entered Kursela police station

बिहार के कई जिला इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. कटिहार के कुर्सेला थाना में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां ड्यूटी कर रहे जवानों की मुश्किलें बढ़ गयी है लेकिन इसके बाद भी वो अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.

कटिहार के कुर्सेला थाना में घुसा बाढ़ का पानी
कटिहार के कुर्सेला थाना में घुसा बाढ़ का पानी

By

Published : Aug 22, 2021, 2:14 PM IST

कटिहार:"मुश्किलों से कह दो उलझे नहीं हमसे, हमें हर हालात में जीने का हुनर आता हैं" ये लाइन कटिहार पुलिस (Katihar Police) पर चरितार्थ होता नजर आ रहा है. दरअसल, बाढ़ (Flood In Bihar ) ने इसबार तबाही का ऐसा मंजर लाया कि जिले का कुर्सेला थाना ( Kursela Police Station ) पानी में डूब गया. थाने में पानी होने के बावजूद वहां पुलिस (Police) के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं और अपना काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पुल बनाने का वादा कर मिट्टी भरवा गए विधायक जी, सैलाब में फिर बह गई सड़क

बाढ़ का पानी थाना में आ जाने के कारण थाने की फाइलों से लेकर पुलिस जवानों के बैरकों में खाने के बर्तन, गैस सिलिंडर सहित कई अन्य सामान पानी में बह गये लेकिन इस सब परेशानियों और विपरीत हालातों के बाद भी पुलिस के जवान वहां मुस्तैद होकर ड्यूटी कर रहे हैं और अपना फर्ज अदा कर रहे हैं.

देखें वीडियो

जिले में आई बाढ़ के चलते इलाके का अधिकांश पंचायतें जलमग्न हैं. निचले इलाके में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बाढ़ के चलते नष्ट हो गयी है. गंगा नदी के उफान से बड़ी तादाद में आबादी प्रभावित हुई है.

नेशनल हाइवे-31 इलाके का सबसे ऊंचा जगह माना जाता है. लेकिन बाढ़ से हालात ऐसे हुए की पानी कुर्सेला थाना में भी भर आया. अब इन्हीं बाढ़ के पानी में पुलिस के जवान रहने को विवश हैं. पुलिसकर्मियों को काम निपटाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

गौरतलब है कि बाढ़ का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग मे तबाही, पलायन, परेशानी और हाहाकार की तस्वीरें जेहन में आ जाती हैं और लोग किसी तरह सुरक्षित स्थानों पर पहुंच अपनी जान बचाने की फिराक में रहते हैं लेकिन यहां विपरीत हालातों में भी पुलिस के जवान ऑन ड्यूटी लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Katihar Flood: कान्तनगर से राजापाकर को जोड़ने वाली सड़क कटी, लोगों के जान को खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details