कटिहार: सूबे के कटिहार नगर निगम में एक पाकिस्तान टोला बसता है. सुनने में जरा अजीब लगता है, बिहार में पाकिस्तान. लेकिन ऐसा ही है. हालांकि, कटिहार नगर निगम पाकिस्तान टोले का नाम बदलने की कवायद कर रही है. टोले का नाम किसी शहीद या महापुरुष के नाम पर रखा जायेगा.
कटिहार नगर निगम स्थित वार्ड संख्या 39 के गौशाला में बसा है पाकिस्तान टोला. यहां की आबादी लगभग 400 है. इसका नामाकरण कब और कैसे हुआ, यह किसी को नहीं पता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि शहर के बीचों-बीच बसे पाकिस्तान टोले का नाम पूर्वजों ने रखा था.
महापुरुष या शहीद के नाम पर रखा जायेगा नाम
कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि नाम बदलने की कवायद की जा रही है. नगर निगम ने इसके लिए कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मेयर के मुताबिक, लोगों की जुबां पर टोले का नाम प्रचलन में नहीं है. नगर निगम की तरफ से यहां के लोगों को हर सुविधा दी जा रही है. कटिहार में सभी चौक-चौराहे का नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर है. नगर निगम प्रशासन इस टोले का नाम बदलकर किसी महापुरुष या शहीद के नाम पर रखेगी.
स्टैंडिंग कमेटी के सामने नाम बदलने का प्रस्ताव
गौरतलब है कि आजादी के बाद से ही वार्ड संख्या-39 के इलाके को पाकिस्तान टोला के नाम से जाना जाता है. इस नाम को लेकर स्थानीय लोगों में झिझक भी रहती है. लेकिन ईटीवी भारत की पहल पर इस मामले में कटिहार नगर निगम प्रशासन बदलाव पर काम कर रही है. मेयर विजय सिंह के मुताबिक, नाम बदलने का प्रस्ताव स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखी जायेगी. टोले का नाम किसी देश के शहीदों या महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट - कटिहार में स्थित है पाकिस्तान टोला.
- कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 39 स्थित गौशाला में बसा है पाकिस्तान टोला.
- नामकरण कब और कैसे हुआ कोई नहीं जानता.
- नाम लेने में झिझकते हैं स्थानीय लोग
- नगर निगम टोले का नाम बदलकर शहीदों या महापुरुषों के नाम पर रखेगी.
- नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा जायेगा.