बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: खुद के ही अपहरण का स्वांग रचाकर पिता से मांगी 5 लाख की फिरौती, हुआ गिरफ्तार

खुद के अपहरण का स्वांग रचाकर कटिहार में एक पुत्र ने अपने पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पुत्र सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

अपहृत साहिल और एसडीपीओ

By

Published : Jul 25, 2019, 5:36 PM IST

कटिहार: खुद के ही अपहरण का स्वांग रचाकर बेटे ने अपने पिता से पैसे लेने का अनोखा तरीका अपनाया. मामला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का है जहां एक पिता ने अपने पुत्र के अपहरण का आवेदन नगर थाना में दिया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आवेदनकर्ता के पुत्र सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर किया. चूंकि आवेदनकर्ता के पुत्र ने आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी में खूब पैसे हारे थे जिस कारण वह कर्ज में था. कर्ज से उबरने के लिए उसने ऐसा किया.

अपहृत साहिल के साथ पुलिस

कर्ज का पैसा चुकाने के लिए रची योजना
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले में तीनों ने मिलकर पैसा लेने के लिए अपहरण की योजना रची थी, जिसका पर्दाफाश हो गया है. एसडीपीओ ने बताया कि आवेदनकर्ता के पुत्र साहिल आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी में खूब पैसा हारा था. वह कर्ज में चला गया था. कर्ज का पैसा चुकाने के लिए उसने अपने पिताजी से पैसे लेने के लिए यह अजीबोगरीब तरीका अपनाया. पिताजी से खुद के ही अपहरण की बात कर के 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

सादे लिबास में पहुंची पुलिस
साहिल और उसके अन्य दो दोस्तों ने उसके पिता को पूर्णिया के पूरन देवी मंदिर में पैसे लेकर आने को कहा था. उसी क्रम में पुलिस सादे लिबास में उस जगह पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में जौक्सन और शुभम कुमार ने साहिल के अपहरण की भेद खोल दी और सारी बातें पुलिस को बता दी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अपहृत साहिल को किशनगंज से बरामद कर लिया.

तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान से स्पष्ट हो गया है कि इन तीनों की अपनी मिलीभगत से पैसा लेने के लिए अपहरण की योजना रची गई थी जिसका पर्दाफाश हो गया. उन तीनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके. गिरफ्तार तीन लोगों में दो, साहिल और शुभम कुमार, जो नाबालिक हैं उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है वहीं जौकसन को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details