कटिहार:राज्य सरकार ने कोरोना संकट के बीच सदर अस्पताल में चिकित्सकीय प्रबंधन के लिये दो वेंटिलेटर मशीन की घोषणा की है. वेंटिलेटर मशीन मिलने से कोरोना मरीजों को इलाज के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी.
कोरोना को लेकर सरकार गंभीर
कटिहार:राज्य सरकार ने कोरोना संकट के बीच सदर अस्पताल में चिकित्सकीय प्रबंधन के लिये दो वेंटिलेटर मशीन की घोषणा की है. वेंटिलेटर मशीन मिलने से कोरोना मरीजों को इलाज के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी.
कोरोना को लेकर सरकार गंभीर
इस बाबत जानकारी देते हुए कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये सरकार गंभीर है. मरीजों को अस्पताल में बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसके लिये तरह-तरह की योजनायें बना रही है. इसी कड़ी में दो वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा इसके पूर्व भी दो वेंटिलेटर मशीन की व्यवस्था कराई जा चुकी है.
सांस में दिक्कत होने पर पड़ती है जरूरत
गौरतलब है कि किसी भी मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत तब होती है. जब मरीज के शरीर में वायरस फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है. इस दौरान फेफड़ों में पानी भर जाता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है. शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. वेंटिलेटर से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य की जाती है.