कटिहार: यहां स्टेटिक्स सर्विलांस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मनिहारी में चुनाव आयोग के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 90 हजार रुपये जब्त किया है.
कटिहार: बाइक सवार के पास से 3 लाख 90 हजार रुपये नगद जब्त - चुनाव आयोग
मनिहारी आम्बेडकर चौक पर बने चुनाव आयोग के चेक पोस्ट पर स्टेटिक्स सर्विलांस टीम की तैनाती की गई थी. टीम ने वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से 3 लाख 90 हजार रुपया जब्त किया.
स्टेटिक्स सर्विलांस टीम
बता दें कि मनिहारी आम्बेडकर चौक पर बने चुनाव आयोग के चेक पोस्ट पर स्टेटिक्स सर्विलांस टीम की तैनाती की गई थी. टीम ने वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से 3 लाख 90 हजार रुपया जब्त किया. जब्त राशि को मनिहारी थाना को सौंप दिया गया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता को लेकर मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में तीन स्टेटिक्स सर्विलांस के चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें अब तक मनिहारी विधान सभाक्षेत्र में कुल 12 लाख रुपये जब्त किया गया है.