कटिहार:बिना बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के पुलिस के जवानों को अतिक्रमण हटाओ मुहिम में कैसे भेज दिया गया. इस मामले में कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष से शो कॉज मांगा है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि यह स्पष्टीकरण विभागीय स्तर से मांगी गई है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके का है. जहां स्थानीय ताजगंज फसिया टोला इलाके में सड़क किनारे बने अवैध तरीके से झुग्गी-झोपड़ी अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. अंचालाधिकारी समेत अन्य अधिकारी पिटाई की डर से मौके की नजाकत को समझते हुए घटनास्थल से भाग निकले. नतीजतन पुलिस के जवान बुरी तरह हमलावरों के शिकार हुए. घायल पुलिस के जवानों में एएसआई मनोज कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पढ़ें:कटिहार: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमले के बाद जिला प्रशासन हुआ सख्त