बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: ASI को महंगी पड़ी लापरवाही, SP ने किया सस्पेंड - कटिहार में ASI सस्पेंड

कटिहार में एक ASI की लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही आरोपी एएसआई अजय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुसंशा की गई है.

ugtj
yuj

By

Published : Nov 25, 2020, 11:47 AM IST

कटिहार:प्राणपुर थाना क्षेत्र में एक लापरवाही ASI को बहुत महंगी पड़ गई है. सूचना के बावजूद घटनास्थल पर न जाने के कारण नाराज एसआई की अनुशंसा पर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी एएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने के निर्देश जारी कर दिया है.

एएसआई को किया सस्पेंड
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एएसआई अजय कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. एएसआई अजय कुमार सिंह के निलंबन की वजह उनके कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण हुई है.

''दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर एक दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गई. वहीं अस्पताल में एक पक्ष के किसी व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को छत से धक्का दे दिया था, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में आरोपी एएसआई अजय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुसंशा की गई है.''-एसडीपीओ अमरकान्त झा

अमरकान्त झा, एसडीपीओ.

जानिए क्या है मामला
इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि प्राणपुर थाना इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. स्थानीय दुकानदार की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी और दोनों पक्षों की ओर से कुछ लोगों को थाना लाया गया था. इस बीच हिरासत में लिए गए आरोपी की अस्पताल के छत से गिरने से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:MLC केदारनाथ की चेतावनी, कमियों को सुधारे सरकार नहीं तो होगा आंदोलन

ग्रामीण हुए आक्रोशित
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण आरोपी एएसआई अजय कुमार सिंह के खिलाफ आक्रोशित हो गए. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया था. वहीं इस सड़क को जाम से मुक्त कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details