बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग मामलाः ड्यूटी में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष को SP ने किया सस्पेंड - हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

ईटीवी भारत ने अपने 23 जनवरी 2020 को 'यह बिहार है, यहां शादियों में चलती है दनादन गोलियां' के शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला को मामले की जांच का आदेश दिया था.

katihar
अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला

By

Published : Jan 26, 2020, 6:24 PM IST

कटिहारः जिले में हुई हर्ष फायरिंग मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच कर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. हर्ष फायरिंग की खबर ईटीवी भारत पर चलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जांच का आदेश दिया. लापरवाही बरतने का मामला सही पाये जाने पर रौतारा थानाध्यक्ष अगमलाल पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला

पूरा मामला जिले के रौतारा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां, हर्ष फायरिंग का लाइव वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा था. ईटीवी भारत ने अपने 23 जनवरी 2020 को 'यह बिहार है, यहां शादियों में चलती है दनादन गोलियां' के शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला को मामले की जांच का आदेश दिया था.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः ये बिहार है, यहां शादियों में चलती हैं दनादन गोलियां!

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के उपरांत मामला सही निकला. उनके मुताबिक जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. हर्ष फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. वहीं, दूसरी तरफ कर्तव्य और अनुशासन में लापरवाही बरतने के आरोप में रौतारा थानाध्यक्ष अगमलाल पांडेय को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details