बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच सड़क पर उतरे अधिकारी, वसूला गया जुर्माना - social distancing

एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने शहर में वाहन चालकों और राहगीरों का मास्क चेक किया. इस दौरान बिना मास्क पहने खुले चेहरे से शहर घूम रहे लोगों को चेतावनी दी गई. जबकि कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया.

katihar
katihar

By

Published : Jul 3, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 10:14 PM IST

कटिहारःबिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, जिले में कोरोना संकट विकराल रुप ले रहा हैं. ग्रामीण और शहरी इलाके में इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, शहर में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन संक्रमण के फैलाव को रोकने में जुट गया है. कोरोना से बचाव के लिए अधिकारी सड़कों पर उतर कर वाहन चालकों और राहगीरों से चेहरे पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील कर रहें हैं.

शुक्रवार को कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र स्थित मनिहारी मोड़ पर कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ अमरकांत झा पहुंचे. जहां, वाहन चालकों और राहगीरों का मास्क चेक किया. राहगीरों में कुछ लोग ऐसे भी निकले जिनके मास्क चेहरे पर लगे रहने की जगह गले मे लटक रहे थे. अधिकारी ऐसे लोगों से मास्क ठीक से पहन कर चलने की अपील की. बिना मास्क पहने खुले चेहरे से शहर घूम रहे लोगों को अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए मास्क पहनने का वादा लेकर छोड़ा.

वाहन में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते अधिकारी

वाहनों से वसूला जुर्माना

इस मौके पर कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि सरकार ने लोगों से मास्क पहन कर काम पर निकलने की अपील की गई. बिना मास्क के आप ना तो खुद को सुरक्षित रख सकते हैं और दूसरों के लिए भी खतरा हो सकते हैं. एसडीएम नीरज कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव सफाई और सतर्कता हैं, घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग जरुर करें. उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करने पर कुछ वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया है.

पेश है रिपोर्ट

हिफाजत के लिए जरूरी है मास्क
एसडीएम ने अपने संदेश में कहा किा मास्क पहनने से मुंह और नाक के जरिए कोरोना संक्रमण के फैलाव की संभावना बहुत कम हो जाती है. सांस के जरिए फैलने वाले इस संक्रमण को रोकने में मास्क ही सबसे ज्यादा कारगर है. इसे पहनकर आप स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि मास्क से अपनों की हिफाजत की जा सकती है.

वाहन चालकों की जांच में जुटे अधिकारी
Last Updated : Jul 3, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details