बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री की रेस में बेटे का नाम सुनकर तारकिशोर प्रसाद के माता-पिता खुश, कार्यकर्ताओं में भी जोश - Wired teenagers joined the union

कटिहार की सदर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने वाले तारकिशोर प्रसाद उपमुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं. वहीं, बेटे के बीजेपी विधानमंडल के नेता चुने जाने पर विधायक के घर में खुशी का माहौल है.

कटिहार
विधायक बेटे की तरक्की से मां-पिता खुश

By

Published : Nov 15, 2020, 7:45 PM IST

कटिहार:जिले के सदर विधानसभा सीट से जीत का चौका लगाने वाले कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद को जैसे ही बीजेपी विधानमंडल का नेता चुना गया, पूरे जिले भर के लोगों को मानो दिवाली का गिफ्ट मिल गया हो. वहीं, कटिहार भाजपा के कार्यकर्ता इसे पार्टी के तरफ से दिवाली बोनस बता रहे हैं. तो वहीं, विधायक के माता-पिता अपने बेटे को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दे रहे हैं.

डिप्टी सीएम की रेस में सबसे आगे हैं तारकिशोर
कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार के विधायक तारकिशोर प्रसाद को फिलहाल बिहार के उपमुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं. जिसके बाद कटिहार में खुशी की लहर है. वहीं, विधायक तारकिशोर प्रसाद के माता पिता इस उपलब्धि पर काफी खुश दिख रहे हैं. अपने सदर सीट के माननीय विधायक को आगे बढ़ने की आशीर्वाद दे रहे हैं. बता दें कि तार किशोर प्रसाद लगातार 2005 से कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने इस बार के चुनावी रण में राजद के प्रत्याशी पूर्व में मंत्री रहे डॉ राम प्रकाश महतो को करीब दस हजार के अधिक के अंतर से पराजित किया.

बेटे के तरक्की से विधायक के मां पिता खुश

बाल अवस्था में ही संघ से जुड़ गए थे तारकिशोर
बेटे के इस उपलब्धि पर विधायक तारकिशोर प्रसाद की मां सुमित्रा देवी बताती हैं कि बेटे के इस उपलब्धि से काफी खुश हैं. तारकिशोर को आगे भविष्य में और तरक्की करने की आशीर्वाद दे रही हैं. वही पिता गंगा प्रसाद बताते हैं बेटा जब पार्टी ज्वाइन किया था. उसी से में हमें काफी खुशी हुई थी. बचपन से ही उसे पार्टी में छोड़ दिया. कभी उसने हमारा व्यापार में साथ नहीं दिया है. जबकि वह हमारा एकलौता बेटा है.

इलाहाबाद के पंडित ने तारकिशोर को लेकर कही थी ये बात
पिता गंगा प्रसाद ने कहा कि जब तारकिशोर छोटा था तो उसे लेकर संगम गये थे. वहां एक पंडित ने हमसे कहा था कि यह लड़का राजयोग लेकर आया है. यह जो रास्ता चुने उसे कभी काटना मत, आगे बढ़ने देना. उसी पंडित के कहे अनुसार आज तक हमने तारकिशोर को कोई डायरेक्शन नहीं दिए. उसका अपने मन का डायरेक्शन है. चाहे जहां जाए या जो करें. बस भगवान से दुआ करते हैं, आगे उसे जो भी पद मिले उसे ईमानदारी से जनता की सेवा करें. जैसे आज तक कटिहार की जनता का पूरा करते आ रहे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details