कटिहार में आर्मी टैंकर पलटा कटिहार : बिहार के कटिहार में सड़क दुर्घटनामें दो आर्मी के जवान घायल हो गए. बताया जाता है कि सड़क पार कर रही मासूम को बचाने के दौरान आर्मी टैंकर पलट गया. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से टैंकर पर सवार घायल सेना के जवानों को जख्मी हालत में पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. यह घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें :Katihar Road Accident : कटिहार में सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत, एक महिला बुरी तरह से घायल
अचानक ब्रेक लगने से पलट गया टैंकर : मिली जानकारी के अनुसार रौतारा में पलटनिया के पास एक आर्मी टैंकर आ रहा था. तभी सामने से एक मासूम सड़क पार करने के लिए टैंकर के सामने आ गई. मासूम को बचाने के चक्कर में आर्मी टैंकर के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगाते ही टैंकर असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया. इस हादसे में टैंकर पर सवार दो जवानों के सिर में गंभीर चोट लग गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
मासूम को कोई चोट नहीं : बताया जाता है कि टैंकर तो पलट गया, लेकिन मासूम को खरोंच तक नहीं है. क्योंकि उसे बचाने के लिए ही ब्रेक लगाई गई थी. गनीमत यह रही कि आर्मी टैंकर पूरी तरह खाली था. हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना में टैंकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं घटना की बाबत कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि "रौतरा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है."