कटिहार:कटिहार रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से एक यात्री का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. शव बरामदगी के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. शव को पोस्टमॉर्टम हाउस तक ले जाने के लिए रिक्शे का सहारा लिया गया.
रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा, पोस्टमॉर्टम के बाद यात्री के शव को रिक्शे पर किया कैरी
पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को उसी रिक्शे से वापस भी लाया गया. कुल मिलाकर बरामद की गई लाश स्टेशन और सदर हॉस्पिटल के बीच सड़कों पर खुली घूमती रही.
पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को उसी रिक्शे से वापस भी लाया गया. कुल मिलाकर बरामद की गई लाश स्टेशन और सदर हॉस्पिटल के बीच सड़कों पर खुली घूमती दिखाई दी.
साध ली चुप्पी
रेल पुलिस का हर साल का बजट लाखों में है. ऐसे में शव को इस तरह से ले जाना सवालिया निशान खड़ा करता है. कटिहार रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. लेकिन डेड बॉडी को वाहन से क्यों नहीं भेजा गया? इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
- पोस्टमार्टम के बाद शव को फिर से रिक्शे पर लाद दिया गया, जो पूरा शहर घूमता हुआ कटिहार रेल पुलिस स्टेशन पहुंचा. यहां परिजनों के आने तक शव को सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल, कटिहार रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.