कटिहार: जिले के कोसी रेलवे अधिकारी क्लब में 66वां रेल सप्ताह समारोह का (66th Rail Week Celebrated In Katihar) आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन कटिहार मंडल रेल कर्नल एसके चौधरी (Katihar DRM S.K Choudhary Inaugurated Program) ने किया. रेल मंडल में वर्ष 2020-21 में सराहनीय कार्यों के लिए रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को मंडल रेल प्रबंधक कर्नल एस के चौधरी ने पुरस्कृत किया है.
ये भी पढ़ें-शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 : छात्राओं ने कहा- अब एजुकेशन पर ज्यादा फोकस कर सकेंगी लड़कियां
इस मौके पर कटिहार रेल मंडल को मुख्यालय स्तर पर कुल 10 दक्षता शील्ड, परिवहन विभाग, सुरक्षा विभाग, भंडार विभाग समेत कई अन्य विभागों को एवं समग्र दक्षता शील्ड को प्रदर्शित किया गया है. इसके अतिरिक्त 8 व्यक्तिगत एवं एक सामूहिक पुरस्कार भी मंडल को प्राप्त हुआ है.