कटिहारः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कटिहार रेल डिवीजन ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप बन रहे अमृत वाटिका निर्माण के लिये कटिहार रेल डिवीजन ने इलाके के 75 वीर शहीदों के आंगनों के मिट्टी को अमृत कलश में भर कर नई दिल्ली भेजा गया. इस अवसर पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे के कर्मचारियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मण्डल रेल प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
Katihar News:अमृत वाटिका निर्माण के लिये कटिहार रेल डिवीजन ने भेजे 75 अमृत कलश - कटिहार से अमृत कलश गयी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान शुरू किया गया है. 30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 'अमृत वाटिका' बनेगी. यह स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित 'आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक' होगा. कटिहार से अमृत कलश भेजे जाने के उपलक्ष्य पर रेलकर्मियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.
Published : Aug 24, 2023, 10:59 PM IST
अवध असम एक्सप्रेस से भेजी अमृत कलश: इस मौके पर कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि देश में 'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत पूरे देश मे अमृत कलश यात्रा आयोजित की गयी है. इस कार्यक्रम के तहत देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर राजधानी नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी के तहत कटिहार रेल डिवीजन से 75 स्टेशनों की मिट्टी अमृत कलशों को नई दिल्ली भेजा गया है. सभी अमृत कलश अवध असम एक्सप्रेस से भेजी गयी हैं.
कटिहार रेल डिवीजन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया: डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि यह अमृत वाटिका, एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी. कटिहार मण्डल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेल डिवीजन ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद देशभक्ति पैदा करने के साथ, उन शूरवीरों ने जो मुल्क को आजाद कराने में बढ़चढ़ कर भाग लिया था उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने की भी कोशिश की गयी हैं.