बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः रेलवे अंडर पास में जलजमाव से आवागमन में परेशानी, ओवर ब्रीज की उठ रही मांग - विभागीय मंत्री

मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन होने वाले हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए अंडर पास का निर्माण कराया गया. लेकिन बरसात के दिनों में इसमें पानी जमा हो जाने के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है.

अंदर पास में जलजमाव

By

Published : Aug 18, 2019, 12:40 PM IST

कटिहारः जिले के रेलवे अंडर पास में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रहीहै. कमर भर जमा होने के कारण लोगों को पानी में डूबकर आना-जाना पड़ रहा है. इन जगहों पर उपरी पुल के निर्माण की मांग की जा रही है. स्थानीय सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया है.

पूरी रिपोर्ट

मामूली बारिश से भी जलजमाव
दरअसल, मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन हादसे होते रहते थे. जिसे देखते हुए अंडर पास का निर्माण कराया गया था. लेकिन अब आलम यह है कि मामूली बारिश से भी अंदर पास में घुटने भर पानी भर जाता है. बरसात के दिनों में 3-4 महीने तक यहां जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जिससे अंडर पास के नजदीक जाम लग जाता है. इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है.

जलजमाव से परेशानी

पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था
स्थानीय निवासी संजय यादव ने बताया कि बरसात में यह अंडर पास अनुपयोगी हो जाता है. पुल बनाते समय संभावित पेशानियों का ख्याल रखा जाना चाहिए था. पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग अंदर पास के बगल से रेलवे ट्रैक पार कर आने जाने को मजबूर हैं. लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि यहां ऐसे पुल सफल नहीं है. इलाके के सभी अंडर पास का यही हाल है. बरसात के मौसम में जलजमाव से हालात नारकीय हो जाती है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर उपरी पुल की मांग संसद में उठाया गया है और मामले को विभागीय मंत्री के संज्ञान में भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details