बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस की कामयाबीः अगवा मासूम को किया गया सकुशल बरामद

कटिहार पुलिस ने एक अगवा मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि इस अपहरण कांड को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बच्चा बरामद
बच्चा बरामद

By

Published : May 19, 2021, 7:21 AM IST

कटिहारः कटिहार पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक अगवा मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इस अपहरण कांड के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दोस्त, प्रेमिका और शादी: छात्र जीवन की वो 'गलती', जिसने पप्पू यादव को 32 साल बाद पहुंचाया जेल

बरामदगी के लिए टीम का गठन
सालमारी ओपी में मीडिया से बातचीत करते हुए बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि स्थानीय ढोलमारा गांव से तीन वर्षीय मासूम रोहित का अपहरण कर लिया गया था. इस कांड को महिला आरोपी हिना देवी ने अंजाम दिया था.

पुलिस ने पीड़ित परिजन विक्रम रविदास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मासूम की बरामदगी के लिये एक टीम का गठन किया गया. विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के बाद बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के जोगिन गांव के मुन्ना साह के घर से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया.

दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने अपहरण के आरोप में हिना देवी और गृह स्वामी मुन्ना साह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि किसी निःसंतान दंपति को बेचने के लिये मासूम को अगवा किया गया था. हालांकि यह जांच का विषय है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बगहा: धनहां थाना क्षेत्र से PDS दुकानदार का अपहरण, 5 लोगों पर नामजद FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details