बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 घंटे में पकड़ा गया हत्या का आरोपी, मक्का के खेत में मिला था शव - कटिहार कांताडीह

कटिहार पुलिस ने हत्या के आरोप में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी मामला सामने आने के चौबीस घंटे के अंदर हाथ लगी है. युवक की लाश मक्का के खेत से मिली थी. धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी.

kadwa police station
कदवा थाना

By

Published : Jan 21, 2021, 10:36 PM IST

कटिहार: पुलिस ने हत्या के आरोप में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी मामला सामने आने के चौबीस घंटे के अंदर हाथ लगी है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

मक्का के खेत से मिला था शव
मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कांताडीह इलाके का है. युवक की लाश मक्का के खेत से मिली थी. धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी. शव के पास कपड़ा और मोबाइल फोन भी मिला था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां एक ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा. वहीं, दूसरी ओर डॉग स्क्वायड की मदद से गुनहगारों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और खुद छानबीन की. पूछताछ के दौरान परिजनों के बयान के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद सफीक उर्फ कालू है.

यह भी पढ़ें-बिना बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के पुलिस को अतिक्रमण हटाने भेजने पर SP ने थानाध्यक्ष को किया शो कॉज

ABOUT THE AUTHOR

...view details