कटिहारः बिहार के कटिहार नगर थाने की पुलिस ने चालीसा हाट बड़ा बाजार इलाके से एक अपराधी को गिरफ्तारकर (Katihar Police Arrested Criminal With Weapons) लिया. पुलिस ने इनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. वहीं छापेमारी के दौरान मौके से एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में पुलिसकर्मी को जख्मी कर हथियार लूटने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सरकारी पिस्टल भी बरामद
कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. इसको जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है. वहीं इसका एक साथी मौके से फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सदर एसडीपीओ ने आगे बताया कि ये लोग चालीसा हाट बड़ा बाजार इलाके में किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मौके पर जुटे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर छापेमारी की तो एक अपराधी तो भागने में कामयाब रहा जबकि दूसरा अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये अपराधी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि हाल के दिनों में किन-किन घटनाओं में इन आरोपियों का हाथ रहा है. अपराध में इनके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं.