कटिहार:जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध को अंजाम देने जा रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आये आरोपी के पास से लोडेड पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश के बारे में जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें....अररिया: सीएसपी संचालक से लूटकांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गश्ती के दौरान आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र का है. जहां, पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस पुलिस की टीम रोज की तरह अपने गश्ती पर थी. इसी दौरान जलजली गांव के समीप बाइक सवार एक युवक अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. पुलिस के जवानों ने जब उसका पीछा किया तो उसने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भाग रहे युवक को पकड़ लिया गया. गिरफ्त में आए युवक की पहचान वासिफ के रूप में हुई है. आरोपी के पास से लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.