कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 किलो गांजा बरामद किया गया है. यह गिरफ्तारी जिले के फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी से हुई है.
ये भी पढ़ें- Katihar News: डाका डालने के लिए बम बनाने में जुटे थे अपराधी, अचानक हुआ पुलिस से सामना
इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने तीन दिन पहले जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज से करीब 298 किलोग्राम गांजे की खेप के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी विकास कुमार मंडल के बयान पर पुलिस ने जिले के फलका थाना क्षेत्र स्थित रंजीत कुमार के घर छापा मारा. जहां गांजे की खेप बरामद की गयी.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक लूटा, 16 लाख रुपये लूटकर हुए फरार
एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी रंजीत कुमार के अलावा गांजा खरीददारी करने पहुंचे दो अन्य आरोपी कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोपाल कुमार साह और भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि जिले के कुर्सेला थाना का नबाबगंज गांजा के कारोबार का हब बनता जा रहा है. जहां से कुर्सेला, फलका और कोढ़ा जैसे इलाके में इसकी तस्करी की जाती है.