कटिहार:जिले की पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े खेप का खुलासा किया है. खास बात यह हैं तस्करी करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद बिहार पुलिस का जवान है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आरोपी पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है.
कटिहार पुलिस को शहर के किसी बड़े होटल या अन्य किसी जगहों पर मादक पदार्थ की की डील होने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मनिहारी प्लेटफार्म के पूर्व से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राजेश पासवान उर्फ बंटी पासवान और दूसरा धर्मेन्द्र कुमार हैं. धर्मेन्द्र पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के पिपरा इलाके का निवासी है.
कटिहार अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला रेल थाना में पदस्थापित हैं आरोपी पुलिसकर्मी
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मुख्य सरगना बिहार पुलिस का जवान है. किशनगंज का का रहने वाला गोपाल कुमार महतो फिलहाल किशनगंज रेल थाने में सिपाही पद पर पोस्टेड है. पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी सिपाही को किशनगंज से गिरफ्तार किया. बता दें कि, राजेश कुमार पासवान कटिहार रेल थाने में पदस्थापित हैं.
जेल भेजे गए आरोपी पुलिसकर्मी
कटिहार अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने इस बारे में विस्तृत रुप से बताया. उन्होंने कहा कि 870 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लाखों रुपये में है. पुलिस ने इस मामले में तीन मोबाइल फोन बरामद किया हैं. सभी आरोपियों को 'एनडीपीएस' एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल दिया गया है.