कटिहारःपुलिस ने शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फल व्यवसायी अपहरण कांड का महज चौबीस घंटे में पर्दाफाश किया है. इस मामले में अपह्रत फल व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप वैन और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
कटिहारः 24 घंटे के अंदर फल व्यवसायी अपहरकांड का हुआ पर्दाफाश, बंगाल से दबोचे गए किडनैपर - katihar police
कटिहार पुलिस फल व्यवसायी अपहरण कांड में संलिप्त चार लोगों को बंगाल से गिरफ्तार किया है. वहीं, व्यवसायी को भी सकुशल बरामद किया है. चारो गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के रहने वाले हैं.
पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित गेड़ाबाड़ी बाजार का है. जहां, पुलिस ने फल व्यवसायी अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली है. गेड़ाबाड़ी बाजार में फल का व्यवसाय करने वाले सोनू कुमार का कुछ लोगों ने 12 जून को अपहरण कर लिया. इसकी सूचना कोढ़ा थाने की पुलिस को मिली. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने अपहर्ताओं की गाड़ी का पीछा किया. वहीं, घटना की पूरी सूचना वरीय अधिकारियों को दी.
पश्चिम बंगाल के आरोपी गिरफ्तार
आनन-फानन में कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा और बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम बनायी. इस टीम ने पश्चिम बंगाल के कलियाचक में सभी आरोपियों को धर दबोचा. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि फल व्यवसायी की बरामदगी महज 24 घंटे के अंदर में हुई है. इस घटना के पीछे का वजह आपसी लेन-देन था. सभी आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.