कटिहारःपुलिस ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल समेत पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी मंगलवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र में एलटी फाइनेंस सर्विस के कर्मचारी के साथ लूटपाट की घटना में शामिल है. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कटिहार में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का उद्भेदन, हथियार के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार - katihar police
फाइनेंस कर्मचारी से लूट की घटना के बाद पीड़ित ने कोढ़ा थाना में सूचना किया था. वहीं, पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी. पुलिस एक अपराधी के गिरफ्तारी के बाद अन्य अपराधियों के लिए छापेमारी कर रही है.
अपराधियों ने मंगलवार को हथियार के बल एलटी फाइनेंस सर्विस के कर्मचारी से सतर हजार की लूट की थी. फाइनेंस कर्मचारी महिला समूह से रुपया कलेक्शन कर कोढा आ रहा था तभी पहले से ही घात लगाए बैठे चार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल 70 हजार लूट लिए थे. वहीं, कर्मचारी के बाइक का चाभी और मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
पुलिस कर रही छापेमारी
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि एलटी फाइनेंस सर्विस के कर्मचारी से हुई लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार को पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.