कटिहारः गौशाला राम सभा स्थित सरकारी स्कूल को क्वॉरेंटाईन सेंटर बनाये जाने की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि सरकारी स्कूल सघन इलाके में है. शहर के ऋषि भवन क्वॉरेंटाईन सेंटर से मजदूरों के फरार होने की घटना सामने आयी है. ऐसे में बुनियादी सुविधा और सुरक्षा के हिसाब से भी यह जगह क्वॉरेंटाईन सेंटर के लिए उपयुक्त नहीं है. ऐसे में इस क्षेत्र से सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.
आबादी वाले इलाके में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने पर लोगों का विरोध, कहा- दूसरी जगह हो शिफ्ट - सुखदेई मध्य विद्यालय
क्वॉरेंटाईन सेंटर बनाने पर लोगों ने विरोध के स्वर तेज कर दिये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल से सटे अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, सभी की झोपड़ी एक-दूसरे से सटी है. जिसके कारण लोग भयभीत हैं.
क्वॉरेंटाईन सेंटर बनाये जाने के खिलाफ स्थानीय लोग ने हाथों में जिला प्रशासन के नाम आवेदन लेकर सड़कों पर विरोध जताया. लोगों ने बताया कि वो लोग कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 40 के निवासी हैं. जिला प्रशासन स्थानीय सुखदेई मध्य विद्यालय का इस्तेमाल क्वॉरेंटाईन सेंटर करने जा रही है इसके लिए विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी है. हालांकि, सघन इलाके में क्वॉरेंटाईन सेंटर बनाना आसपास के लोगों के लिए खतरनाक है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध के स्वर तेज कर दिये हैं.
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
स्थानीय नागेन्द्र राम ने बताया कि गौशाला राम सभा में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. सभी की झोपड़ी एक-दूसरे से सटी है. लॉकडाउन के कारण इन दिनों बच्चे-बुजुर्ग घरों में रहते हैं. ऐसे में उनके झोपड़ी से सटे इस विद्यालय को क्वॉरेंटाईन बनाने से लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सेंटर के लिए यह विद्यालय उपयुक्त भी नहीं हैं, क्योंकि विद्यालय का शौचालय बदहाल स्थिति में है. स्नान करने या भोजन बनाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है.