कटिहार: जिले में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगे है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेहद उत्सुक है. लेकिन, इसी बीच तमाम ऐसे वोटरों की सूचना भी मिली है जो जीवित हैं. लेकिन, चुनाव आयोग की ओर से जारी लिस्ट में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.
कटिहार : कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब, नहीं कर सके मतदान - no name in voter list
वोट लिस्ट से नाम गायब मतदाताओं का कहना है कि वे मतदान के लिए हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में गए जो कि उनका पोलिग केंद्र है. लेकिन, उन्हें मतदान करने नहीं दिया गया.
नहीं कर पाए अपने मताधिकार का प्रयोग
हाथ में वोटर आईडी कार्ड लिए मतदाता बताते हैं कि उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया है. लेकिन, इसबार उन्हें वोट देने नहीं दिया गया. इससे वे काफी दुखी हैं. वहीं एक और मतदाता का नाम तो वोटर लिस्ट में है लेकिन उनकी पत्नी का नाम गायब है. ये तमाम मतदाता सूची में गड़बड़ी के शिकार हैं.
चुनाव आयोग की लापरवाही के कारण कई मतदाता वोटिंग से महरूम रह गए हैं. एक तरफ आयोग नारा देता है कि कोई मतदाता न छूटे, ऐसे में इन लोगों का क्या होगा ?