कटिहार: नगर निगम के मेयर और वार्ड पार्षद के पद से विजय सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. बरारी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर जीतने के बाद उन्होंने मेयर के कुर्सी से इस्तीफा दे दिया है. विजय सिंह पिछले 9 साल से लगातार नगर निगम के महापौर थे. विधायक बनने पर वार्ड पार्षदो के द्वारा नगर निगम सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.
विजय सिंह मेयर पद से दिया इस्तीफा 9 साल से लगातार मेयर के पद पर थे आसीन
पिछले महीने संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट से विजय सिंह विधायक चुने गए हैं. इससे पहले विजय सिंह पिछले 9 साल से लगातार कटिहार नगर निगम के महापौर पद पर स्थापित थे. बरारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद मंगलवार को विजय सिंह कटिहार नगर निगम के महापौर और वार्ड पार्षद से अपना इस्तीफा नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को सौंप दिया है.
45 वार्ड पार्षदों ने सम्मान समारोह रखा
नगर निगम के सभागार में शहरी क्षेत्र के सभी 45 वार्ड के वार्ड पार्षदों के द्वारा मेयर विजय सिंह का सम्मान समारोह रखा गया था. जिसमें कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे. सभी वार्ड पार्षदों ने नवनिर्वाचित विधायक और मेयर विजय सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया और उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी है.
मौके पर मौजूद नवनिर्वाचित विधायक विजय सिंह ने बताया कि बरारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद मंगलवार को कटिहार नगर निगम के महापौर और नगर निगम के वार्ड पार्षद के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि बरारी विधानसभा क्षेत्र में जो काम अब तक नहीं किया गया है. उसे पूरा करने का काम किया जाएगा और बरारी का विकास करने का काम करेंगे.
नगर निगम का दायर बढ़ा
विजय सिंह ने बताया कि नगर निगम का दायरा बढ़ रहा है आबादी बढ़ रही है. लेकिन नगर निगम में संसाधन और मैन पावर की कमी है. जिस कारण शहर के विकास में थोड़ा कमी रह गई है. संसाधन और मैन पावर की कमी को दूर करने के लिए आने वाले बोर्ड के बैठक में इस बात को रखा जाएगा. ताकि आने वाले दिनों में कटिहार शहर के लोगों को जल जमाव से निजात मिल सके.