बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: सांसद ने दी नवरात्र की शुभकामनाएं, कहा- यह बुराई पर अच्छाई की जीत का है उत्सव - कटिहार के सांसद ने लोगों को नवरात्र के मौके पर शुभकामनाएं दी

मंगलवार को देश भर में विजयादशमी को लेकर उत्साह है. वहीं, कटिहार के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने नवरात्र के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की असीम-अनुकम्पा हम सब पर बनी रहे.

ईटीवी भारत

By

Published : Oct 8, 2019, 11:36 AM IST

कटिहार:नवरात्रि की समाप्ती के बाद मंगलवार को देश भर में दशहरा का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसको लेकर जिले के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की असीम-अनुकम्पा सभी पर बनी रहे.

ईटीवी भारत से बात करते सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी

बुराई पर अच्छाई की जीत का है यह उत्सव
सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने 'ईटीवी भारत' के माध्यम से लोगों को दुर्गा पूजा और दशहरे की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कटिहार समेत पूरे राज्य के लोगों को हमारी शुभकामनाएं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है. देवी दुर्गा हमारे ऊपर असीम कृपा बरसायें और जीवन को आनन्द और समृद्धि करें. सांसद ने बताया कि नवरात्र असत्य पर सत्य ,अन्याय पर न्याय, अहंकार पर विनम्रता, विद्वेष पर बंधुत्व और अनाचार पर सदाचार की जीत का त्योहार है. उन्होंने कहा कि आपकी हर मनोकामना पूरी हों, यही हमारी कामना है.

सांसद ने दी शारदीय नवरात्रा की बधाई
बुराई पर अच्छाई का पर्व है दशहारा
बता दें कि मंगलवार को दुर्गा पूजा का अंतिम दिन है. लोग इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाते है. इस दिन लंका के राजा रावण पर भगवान राम ने जीत हासिल की थी. यह विजय बुराई के खिलाफ अच्छाई की जीत का प्रतीक है. पूरे देश भर में बुराई पर अच्छाई का संकेत देने के लिए रावण के पुतले जलाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details