कटिहार: मेयर शिवराज पासवान की हत्या (Shivraj Paswan Murder) के बाद शनिवार को गंगा नदी किनारे मनिहारी घाट (Manihari Ghat) पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले दिवंगत मेयर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए नगर निगम कार्यालय लाया गया, जहां उनके चाहने वाले लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
अंतिम दर्शन के बाद वहां से मेयर के शव को मनिहारी गंगाघाट ले जाया गया. इस दौरान शव यात्रा में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान आम लोगों से लेकर कई खास नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे. लोगों ने इस दौरान लचर कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.
इसे भी पढ़ें-मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड: घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे IG, रेल ट्रैक से 2 पिस्टल बरामद
"मेयर शिवराज पासवान काफी मृदुभाषी थे. लोगों के प्रति उनका व्यवहार काफी अच्छा था. उनका किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. इसकी जांच होनी चाहिए."- सूरज राय, डिप्टी मेयर
"मेयर शिवराज पासवान की हत्या के हम काफी आहत हैं. मेयर की सरेआम हुई हत्या बहुत बड़ी घटना है, जो सीधे कानून व्यवस्था को चैलेंज है. इससे कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठते हैं."- विमल सिंह बेगानी, वार्ड पार्षद
इसे भी पढ़ें-कटिहार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या
"बिहार में अपराध चरम पर पहुंच गया है. अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. मेयर की हत्या के बाद लोग दहशत में हैं. लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि कब किसकी हत्या कर दी जाए. इस मामले की जांच की जानी चाहिए."-समरेन्द्र कुणाल, राजद नेता
बता दें कि गुरुवार को अपराधियों ने कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने मेयर को नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में गोली मारी थी. ताबड़तोड़ तीन गोलियां लगने से मेयर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-गैंगवार में अपराधी गुड्डू मियां की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या