कटिहारः कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर से सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं. हर कोई अपने स्तर से मदद करने को तैयार दिख रहा है. सभी अपनी क्षमता के हिसाब से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में बिहार के होमगार्डों ने भी मदद के लिये अपना हाथ बढ़ाया हैं. होमगार्ड जवानों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया है.
सरकार से मांग
कटिहार होमगार्ड संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जिला कमिटी सहित राज्य स्तर तक की कमिटी ने निर्णय लिया हैं कि सूबे में जितने भी गृहरक्षक हैं, वे अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे.