बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः कोरोना महामारी से जंग में होमगार्ड जवान देंगे एक दिन का वेतन - कोरोना वायरस महामारी

कोरोना महामारी से निपटने के लिए होमगार्ड के जवानों ने एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है. यह पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा. बिहार के सभी 48,000 जवान इसमें अंशदान करेंगे.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Apr 24, 2020, 8:01 AM IST

कटिहारः कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर से सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं. हर कोई अपने स्तर से मदद करने को तैयार दिख रहा है. सभी अपनी क्षमता के हिसाब से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में बिहार के होमगार्डों ने भी मदद के लिये अपना हाथ बढ़ाया हैं. होमगार्ड जवानों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया है.

सरकार से मांग
कटिहार होमगार्ड संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जिला कमिटी सहित राज्य स्तर तक की कमिटी ने निर्णय लिया हैं कि सूबे में जितने भी गृहरक्षक हैं, वे अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे.

रंजीत कुमार सिंह ने सरकार से मांग किया कि होमगार्ड के जो जवान कोरोना ड्यूटी में लगे हैं, उन्हें पचास लाख रुपये की बीमा कवर की जाए. ताकि अनहोनी के दौरान पीड़ित परिजनों को मदद मिल सकें. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि जिस तरह दूसरे अन्य विभागों में बारह की जगह तेरह महीने का वेतन दिया जा रहा है, उसी तरह होमगार्ड के जवानों को भी यह सुविधा दी जाए.

होम गार्ड के जवान

48,000 करेंगे अंशदान
इस मौके पर होमगार्ड एसोसिएशन के जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में 48,000 जवान ड्यूटी पर हैं. सभी जवान एक दिन का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details