कटिहार गैंगवार मामले में खुलासा कटिहार:बिहार के कटिहार में दो गैंग के बीच हुई गोलीबारी (Gang War In Katihar) में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों के निशानदेही पर दियारा इलाके से दो 3.15 रेगुलर राइफल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है. बरामद हथियार का इस्तेमाल गैंगवार के दौरान किया गया था. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी.
यह भी पढ़ें:Gang War In Katihar: सिलसिलेवार हत्या के बाद जागा पुलिस मुख्यालय, SIT गठित
सूरत से गिरफ्तार शूटर ने खोला राज: दरअसल, इस मामले में तीन दिन पहले बिहार एसटीएफ और कटिहार पुलिस ने चार शूटर को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर गैंगवार में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद किया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दो राइफल और 11 जिंदा कारतूस बरामद: कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दियारा इलाके से दो 3.15 रेगुलर राइफल के साथ 11 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि सूरत से गिरफ्तार शूटरों को रिमांड में लेने के बाद कड़ी पूछताछ की गयी थी. उनके निशानदेही पर ही हथियारों को बरामद किया गया है.
दो पक्षों के बीच हुई थी जमकर गोलीबारी:गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को दियारा इलाके में अचानक अपराधियों के दो गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी. उस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को एक शव ही मिला था. लेकिन बाद में चार अन्य शव बरामद किए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने जांच के लिए SIT गठित की. जांच के क्रम में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. इसी बीच कटिहार पुलिस और STF ने एक शूटर को सूरत से गिरफ्तार किया.
"दियारा में जो गोलीबारी की जो घटना हुई थी. उस मामले में चार शूटरों की गिरफ्तारी गुजरात के सूरत से हुई थी. हमलोगों ने विधिवत उनका ट्रांजिट रिमांड लिया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना प्रयुक्त हथियार को बरामद किया है"-जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहार