बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार दियारा में गैंगवार: CID को सौंपा गया जांच का जिम्मा - ईटीवी भारत न्यूज

कटिहार में दियारा में हुए गैंगवार के बाद तीन शव मिलने को लेकर बरारी थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मुख्यालय ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को कांडों का अनुसंधान करने (Katihar gang war case investigation to CID) का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 10:42 PM IST

पटना: बिहार के कटिहार में 2 दिसंबर 2022 को बरारी सेमापुर और मनिहारी थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में गोलीबारी और गैंगवार (gang war in Katihar ) की घटना हुई थी. इस घटना में लापता तीन लोगों का शव छह दिसंबर को मिला था. तीनों की गोलीबारी में मृत्यु की बात सामने आई थी. इस मामले को लेकर बरारी थाना ने मामला दर्ज कराया गया था. इसके तहत चार अपराधियों की गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तारी भी की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआईडी को इन दोनों कांडों का अनुसंधान का भार ग्रहण करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ेंःकटिहार गैंगवार केस : अब तक 4 शव बरामद, 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर

सीआईडी करेगी मामले की जांचः बरारी सेमापुर और मनिहारी थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में गोलीबारी और 6 दिसंबर 2022 को इसी घटना में लापता 3 व्यक्तियों का शव कमालपुर दियारा से बरामद होने के संबंध में बरारी थाना ने मामला दर्ज कराया गया था. बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी के पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी को दोनों कांडों का अनुसंधानकर्ता नियुक्त किया गया है. साथ ही एक विशेष दल को अनुसंधान के सहायता के लिए कटिहार जिला भेजा गया है.

वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एक टीम पटना से कटिहार रवानाः वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की एक टीम को कटिहार जिला रवाना किया गया है. कांडों का अनुसंधान शीघ्र पूरा किया जाएगा. दरअसल, 2 दिसंबर 2022 को बरारी थाना में एक मामला और फिर बरारी थाना में ही 8 दिसंबर को दूसरा मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच कटिहार जिला पुलिस कर रही थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने अब सीआईडी को कांडों के अनुसंधान का जिम्मा दे दिया है.

एक गुट के चार अपराधियों को वडोदरा से किया गया था गिरफ्तार:2 दिसंबर को सेमापुर ओपी बहरी कटिहार के दियारा क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर मोहन ठाकुर तथा उसके गिरोह के सदस्यों के ने पांच लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में एसटीएफ की विशेष टीम ने गुजरात के सूरत जिले के कडोदरा थाना क्षेत्र से कुख्यातअपराधीकर्मी मोहन ठाकुर के गिरोह के 4 सदस्य सुमन कुंवर, अमन तिवारी, धीरज सिंह और अभिषेक राय उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया था. बिहार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की यह सभी चारों आरोपी गुजरात राज्य के सूरत जिले के कडोदरा थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं. इसके बाद बिहार पुलिस की विशेष टीम ने सभी को गिरफ्तार किया.

वर्चस्व को लेकर दियारा में हुआ था गैंगवारः दो दिसंबर को सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बकिया डहरा सुखाय दियारा में दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर बंदूकें गरजी थी. मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोहों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. इसमें पांच - छह लोगों के मरने की खबर थी, लेकिन काफी तलाशी के बाद पुलिस ने अरविंद की लाश को बरामद किया था. वहीं बाकी की तलाश की जा रही थी. चार दिन बाद तीन और लोगों का शव बरामद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details